Home National Digital Detox : International Students Day Program by Brahmakumaris, Yog Bhavan, Mumbai...

Digital Detox : International Students Day Program by Brahmakumaris, Yog Bhavan, Mumbai Ghatkopar Sub-zone

478
0
“डिजिटल  डिटोक्स : इंटरनॅशनल स्टूडेंट्स डे” के अवसर पर : ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन .मुंबई.घाटकोपर सबजोन द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष आयोजन
 
17 November 2021:  “इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे” के निमित्त, ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई.घाटकोपर के द्वारा विद्यार्थियों के लिए वर्तमान समय में अति आवश्यक ऐसे “डिजिटल डिटॉक्स”
विषय पर एक सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन घाटकोपर में स्थित ब्रह्माकुमारिज़  पीस पार्क में किया गया था ।
 
कार्यक्रम में ग्रुप डिस्कशन द्वारा बच्चों को इंटरनेट के फायदे और नुकसान पर मनन चिंतन और आपस में डिस्कशन कराया गया और “डिजिटल डिटॉक्स” पर गहन योग भी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी विष्णु बहन जी 
के द्वारा करवाया गया। बच्चों को इंटरनेट और डिजिटल माध्यम से सकारात्मक बातें लेकर जीवन में प्रगति करने एवं संतुलन बनाने पर सुंदर मेसेज भी दिया गया।
 
कार्यक्रम के उदघाट्न के लिए सुप्रसिद्ध इंडोक्रायनोलोजिस्ट डॉ. स्नेहा निकते जी एवं  ऐक्टर – राईटर अजय शंकर जी (फ़िल्म परमाणु के एक्टर), मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
 
यह कार्यक्रम  आ. नलिनी दीदी जी के 80 वर्ष (लौकिक उम्र) के उपलक्ष्य में लॉन्च किये हुए  “प्रोजेक्ट प्रतिबिंब” के तेहत आयोजित किया गया था ।